पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में सपा की एस आई आर समीक्षा मीटिंग सम्पन्न

By muzaffarnagarviews

Updated On:

Date:


मुजफ्फरनगर- समाजवादी पार्टी की पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में एस आई आर अभियान की समीक्षा मीटिंग सिसौना रोड बागोवली स्थित एक वेंकट हाल में सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता व नि० विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी संजीव आर्य व सपा नेता साबिर हसन के संचालन में सम्पन्न हुई।

सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि एस एस आई आर अभियान में निर्वाचन आयोग व भाजपा की वोट चोरी साजिश से प्रत्येक सपा कार्यकर्ता व जिम्मेदार साथियों को सावधान रहना है। 26 दिसंबर व उसके बाद भी जब तक सभी पात्र मतदाता की वोट सुरक्षित न हो जाए सभी को मिलकर अभियान की हर गतिविधि पर जागरूक रहना होगा।

मीटिंग में सपा नेता सतीश गुर्जर, फ़हीम अहमद, धर्मेंद्र नीटू,डॉ इसरार अल्वी, इमलाक प्रधान, मुस्तकीम प्रधान, लोकेंद्र कुमार, बालेंद्र मौर्य, डॉ नरेंद्र सैनी, दर्शन सिंह धनगर, सपा नेत्री दीप्ति पाल, अंकित शर्मा, इश्तकार सभासद, अफजाल अहमद, मुजस्सिम,अकरम अंसारी,विनोद पाल, हरिओम शर्मा,वंशराज चौहान,अजलेश त्यागी, आलम रथेड़ी, तय्यब अली, शहजाद मलिक, डॉ प्रमोद पाल, इनाम रंगरेज, उवैस प्रधान,अनुज कुमार व आबिद हसन सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment