मुज़फ्फरनगर- पटेल नगर स्थित एस०डी०पब्लिक स्कूल में आज विद्यालय प्रांगण में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय डायरेक्टर श्रीमती चंचल सक्सैना एवं विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती भारती तिवारी के द्वारा कपिल देव अग्रवाल (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार-व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री) को पौधा भेंट करके किया गया। विद्यालय उपप्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा, सीनियर विंग इंचार्ज शशिकान्त शर्मा एवं मीडिल विंग इंचार्ज श्रीमती गीता मित्तल एवं समस्त विद्यालय शिक्षकगण एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इस कार्यक्रम के साक्षी बने।
राज्यमंत्री कपिल देव, विद्यालय डायरेक्टर श्रीमती चंचल सक्सैना, विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती भारती तिवारी, समस्त विद्यालय स्टॉफ एवं समस्त छात्रा-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की प्रतिज्ञा (शपथ) ली गई। छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों को दोहराया गया जिससे सभी सुरक्षित रहें।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को SIR फॉर्म के विषय में समस्त जानकारी प्रदान करना था। कपिल देव अग्रवाल द्वारा बच्चों को बताया गया कि यह SIR फॉर्म भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया है। बच्चे अपने माता-पिता को बताये कि SIR फॉर्म क्षेत्र BLO से प्राप्त कर 2003 की भारत निर्वाचन आयोग की वोटर लिस्ट से मिलान करने के उपरांत अपने संबंध में सभी सही जानकारी देते हुए फॉर्म को भरकर जमा करें। क्योंकि यह हमारा कर्त्तव्य है। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 4 दिसम्बर से बढ़कर 11 दिसम्बर 2025 हो गयी है। सभी फॉर्म भरकर 11 तारीख तक जमा करा दें। साथ ही साथ उन्होने यह भी जानकारी दी कि जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गयी है, वे जनवरी 2026 से फॉर्म संख्या 6 भरकर अपनी वोट बनवा सकते है।
इसी श्रृंखला में उन्होने यह भी बताया कि यदि वोट में कोई संशोधन करना है तो फॉर्म संख्या 8 भरकर संशोधन कराया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को बताया कि SIR फॉर्म को सही तरीके से भरना और समय पर जमा करना अत्यंत आवश्यक है ताकि सभी प्रक्रियाएँ सुचारू रूप से पूरी हो सके। सत्र के दौरान फॉर्म भरने की विधि, आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई।












