Breaking
29 Apr 2025, Tue

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने रामपुरी गेट पर मनाई सामूहिक राष्ट्रगान की चौथी वर्षगांठ

मुजफ्फरनगर- राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी द्वारा देश की युवा पीढ़ी और सभी धर्म व जाति के लोगों को भारतीय होने के रूप में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के नीचे एकजुट करने के लिए चलाई जा रही सामूहिक मासिक राष्ट्रगान की मुहिम को चार साल पूर्ण होने पर 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के दिन रामपुरी गेट रूड़की रोड पर चौथी वर्षगांठ मनाते हुए राष्ट्रगान किया गया। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए देश के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया।


गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपने निवास क्षेत्र रामपुरी गेट रुड़की रोड पर सामूहिक मासिक राष्ट्रगान का आयोजन किया। यह आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि उनके इस अभियान को चार साल का सफर पूर्ण हुआ। मनीष चौधरी के नेतृत्व में यहां पर आयोजित राष्ट्रगान कार्यक्रम में सभी आम जनमानस के साथ ही भारतीय किसान यूनियन के शहराध्यक्ष गुलबहार राव भी ट्रैक्टर परेड के साथ कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे और तिरंगा के नीचे सभी ने एकजुट होकर देश और प्रदेश के साथ ही जनपद के विकास और उत्थान के लिए काम करने और अपना पूर्ण सकारात्मक योगदान प्रदान करने का संकल्प लिया। सामूहिक राष्ट्रगान सम्पन्न होने के उपरांत प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि 26 जनवरी 2021 में उनके द्वारा समाज को जाति और धर्म से पहले देश का संदेश देने और तिरंगा के साथ सभी को देश के विकास में योगदान को प्रेरित करने के लिए सामूहिक राष्ट्रगान मुहिम को शुरू किया गया था।

इन चार साल में उनको समाज के हर वर्ग का पूर्ण सहयोग मिला और यह सफर आगे बढ़ता जा रहा है। इन चार वर्षों में हमारी टीम ने लोगों के बीच रहकर राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने के लिए यही संदेश देने का प्रयास किया कि देश से पहले कुछ भी नहीं और जाति व धर्म की बंदिशों को तोड़कर लोगों को देश के लिए एकजुट करने का काम हम कर रहे हैं। उन्होंने इस सफर में सहयोगी बने सभी के लिए आभार जताया। छत्रपति शिवाजी सेना के जिलाध्यक्ष मोहित सोलंकी ने इस अवसर पर मनीष चौधरी की मुहिम को सराहनीय बताते हुए कहा कि हमें खुशी है कि वो हमारे रामपुरी क्षेत्र से आते हैं। ऐसे कार्यक्रम ही लोगों में देशभक्ति का जुनून पैदा करते हैं और आज के कार्यक्रम में हिन्दू मुस्लिम और दूसरे सम्प्रदायों के व्यक्तियों ने जिस जोश के साथ अपनी प्रतिभागिता की, वो दिखाता है कि सर्वधर्म सम्भाव के लिए मनीष चौधरी का प्रयास प्रशंसा का पात्र है। भाकियू नेता गुलबहार राव ने भी मनीष चौधरी का चार वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देने के साथ उनके प्रयासों और समाजसेवा के लिए उनके कार्यों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष चौधरी के साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से फैजुर रहमान, मोहित सोलंकी, गुलबहार राव के अलावा मोहित राणा, राहुल धीमान, अनुज सिंघल, शान्तनु, यश शर्मा, मयंक शर्मा, वंश शर्मा, कृष्णा चौधरी, सक्षम चौधरी, मोहित अग्रवाल, हर्ष कुमार, दीपांशु और अजय नेगी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

समाचार फ़टाफ़ट

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *