समाजसेवी एम. के. भाटिया ने ओमप्रकाश देवी नगर से की सौहार्दपूर्ण मुलाकात — बोले, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समर्पित हूँ

By muzaffarnagarviews

Published On:

पंचकूला 21 अक्तूबर- इस दिवाली पर लगातार तीसरे वर्ष कारें गिफ़्ट करने के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे समाजसेवी और उद्योगपति एम. के. भाटिया ने रविवार को ओमप्रकाश देवी नगर से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान भाटिया ने कहा कि वह हरियाणा के युवाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए पूर्णतः समर्पित हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही वे मुख्यमंत्री से भेंट कर अपने सामाजिक अभियानों और योजनाओं की जानकारी देना चाहते हैं तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं।

एम. के. भाटिया ने कहा कि समाज में बदलाव तभी संभव है जब युवा आगे आएं और महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। उनके अनुसार, “हमारा लक्ष्य रोजगार, शिक्षा और सम्मान — इन तीन मोर्चों पर सशक्त हरियाणा का निर्माण करना है।” सूत्रों के अनुसार, आगामी दिनों में भाटिया अपने नए सामाजिक प्रोजेक्ट्स की घोषणा भी कर सकते हैं।

Leave a Comment