मुरादाबाद- शिवसेना (एकनाथ शिंदे) का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आयोजित हुआ बड़ा सम्मेलन। सम्मेलन में आगामी वर्ष 2027 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रणनीति भी तैयार की गई।

गतदिवस पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद में शिवसेना (एकनाथ शिंदे) का बड़ा सम्मेलन किया गया। जिसमें महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम चौधरी भी अन्य महिला कार्यकर्ताओं के साथ पहुँची। साथ ही पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा भी सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन में पहुँचे। सम्मेलन में विचार हुआ कि इस बार 2027 के चुनाव में शिवसेना एकनाथ शिंदे अपने सभी कैंडिडेट को चुनाव में मैदान में उतरेंगी। इस अवसर पर अलका शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, पूनम चौधरी जिला अध्यक्ष, शालू चौधरी जिला उपाध्यक्ष, पूनम राजपूत जिला महामंत्री मुजफ्फरनगर से मौजूद रही और शिवसेना के हजारों कार्यकर्ता साथ में मौजूद रहे।













