मुजफ्फरनगर- जीएसटी रेड के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज़ राणा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। योगी की पुलिस के चक्रव्यूह में फंसे शाहनवाज राणा को अदालत ने जमानत मंजूर होने के बाद भी 24 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आखिरकार क्या है पूरा मामला, बताते हैं आपको सिलसिले वार तरीके से…
दरअसल, गत दिनों GST टीम पर हमले के मामले में सोमवार को अदालत ने शाहनवाज राणा और सद्दाम राणा की जमानत स्वीकार तो कर ली है, लेकिन उनकी रिहाई अभी भी अटकी हुई है क्योंकि पुलिस की ओर से जमानत की वेरिफिकेशन रिपोर्ट कोर्ट को प्राप्त नहीं हुई है। इस कारण से दोनों की रिहाई का परवाना मंगलवार को भी जारी नहीं हो पाया है।” फर्जी कंपनी के मामले में पुलिस ने जो मामला दर्ज किया था, उसमें भी मंगलवार को वारंट तामील कराने के लिए शाहनवाज राणा को कोर्ट में तलब किया गया था। एक तरफ ज़मानती कागज़ों में पुलिस द्वारा फंसाए गए पेंच की वजह से वेरिफिकेशन नहीं हो सका तो वहीं दूसरी तरफ़ पुलिस ने गत दिनों सिविल लाइन थाने में शाहनवाज़ राणा के बेटे के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे में भी शाहनवाज राणा को आरोपी बना दिया। इस मामले में शाहनवाज राणा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल और अफताब केसर ने बहस की, जबकि अभियोजन पक्ष की ओर से अभियोजन अधिकारी केसी मौर्या ने अपनी दलीलें पेश की।”
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आदेश को सुरक्षित रख लिया और अगली 24 दिसंबर तक शाहनवाज राणा की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। जिसके बाद शाहनवाज़ राणा की रिहाई की उम्मीद पर मंगलवार को भी पूरी तरह से पानी फिर गया और उन्हें अदालत से सीधा फिर से जेल भेज दिया गया।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां