मुज़फ्फरनगर में टैलेंट क्वैड में स्कूली बच्चों ने किया प्रतिभाग

By muzaffarnagarviews

Published On:

Date:

मुज़फ्फरनगर- नगर के देवोपम किड्स गार्डन स्कूल में बच्चों के मानसिक और रचनात्मक विकास के लिए एक कार्यक्रम “टैलेंट क्वैड” का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों के साथ साथ अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। आज के कार्यक्रम में 2 वर्ष से लेकर 8 वर्ष तक के बच्चों ने सामान्य ज्ञान, कैरम, शतरंज और ड्राइंग व कलरिंग में अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

देवोपम स्कूल की इस सोच को सही सिद्ध किया कि यदि बच्चों को सही मंच और दिशा दी जाए तो बच्चे अपने अंदर छुपी प्रतिभा और कला से सबको चकित कर सकते है। स्कूल डायरेक्टर राजीव मुंजाल और स्कूल प्रिंसिपल नेहा अरोरा ने प्रतिभागी बच्चों एवं उपस्थित अभिभावकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

स्कूल की प्रिंसिपल नेहा अरोरा ने सभी बच्चों से प्रोमिस कराया कि वे हमेशा अपने माता पिता एवं बड़ों की आज्ञा का पालन करेंगे एवं उनका सम्मान करेंगे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार देकर ओर प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक बच्चे को सांत्वना पुरस्कार देकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।