मुजफ्फरनगर (10 नवंबर)- गाँधी कॉलोनी गोलोक धाम मंदिर से जुड़े सपन सिंघल कुछ दिन पूर्व घर से ग़ायब हो गए थे। बिना बताए कहीं चले गए थे। जिससे कई अटकलें भी व्याप्त रही। लेकिन अब बताया जा रहा है। परिजनों को सपन मिल गए है। घर से अचानक गायब होने वाले सपन मथुरा वृंदावन से परिजनों को मिले है, परिजन उनके पास पहुंच चुके हैं। जल्द ही मुजफ्फरनगर आयंगे।
Advertisement