Breaking
2 Aug 2025, Sat

मुज़फ्फरनगर में पूर्ण उत्साह के साथ निकाली गई संत रविदास की शोभायात्रा, राज्यमंत्री कपिल देव ने शोभायात्रा में पहुँच कर चरणवंदन किया

Sant Ravidas' procession was taken out with great enthusiasm in Muzaffarnagar, State Minister Kapil Dev reached the procession and paid his respects

मुज़फ्फरनगर- संत रविदास जयंती नगर में उमंग के साथ मनाई गई। संत रविदास जयंती के अवसर पर टाउन हॉल से एकत्रित होकर सभी झांकियों सहित शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार की धर्मपत्नी व नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। जिसके संत रविदास जी की शोभायात्रा नगर के प्रमुख क्षेत्रों से निकाली गई।


शाम को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भगत सिंह रोड़ पर संत रविदास जयंती के पावन अवसर पर आयोजित शोभायात्रा में शामिल होकर चरणवंदन व शत शत नमन कर सभी को जयंती की शुभकामनायें दी। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि संत रविदास जी ने अपने विचारों और कर्मों से समाज में समानता, भाईचारा और मानवता का संदेश फैलाया। उनकी शिक्षाएं आज भी हमें जातिवाद, भेदभाव और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देती हैं।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *