संभल की घटना का ताज़ा अपडेट
यूपी के सम्भल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा बंद। उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और वाहनों में भी आग लगा दी। जिसके बाद पुलिसबल को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। पत्थरों और जूते-चप्पलों की बौछार ने पुलिस और प्रशासन को घुटनों पर ला दिया। हालात संभालने के लिए जवाबी कार्रवाई तो हुई, लेकिन लोगों की जिंदगी थम गई। मस्जिद के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने खुद को घरों में कैद कर लिया। गोलियों की आवाज से बच्चे सहम गए। खाने-पीने के सामान के लिए भी लोग परेशान होते रहे। हिंसा के बाद जिले में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। डीएम ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं।

जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंचे कोर्ट कमिश्नर के विरोध में रविवार की सुबह मस्जिद के पास एकत्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी। हिंसक हुई भीड़ ने चंदौसी के सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन भीड़ काबू में नहीं आई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग की तो भगदड़ मच गई। बवाल के दौरान हयातनगर निवासी रोमान, फत्तेहउल्ला सराय निवासी बिलाल और मोहल्ला कोट तबेला निवासी नईम की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी और दर्जनों लोग घायल हो गए। मुरादाबाद से पहुंचे डीआईजी फोर्स के साथ हालात काबू करने में लगे हैं।