मुज़फ्फरनगर- राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन द्वारा आज शिव चौक स्थित तुलसी पार्क पर पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों को मोमबत्ती जला कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संजय अरोड़ा राष्ट्रीय संयोजक ने श्रद्धांजलि देते हुए भारत सरकार से मांग करते हुए कहा की पाकिस्तान व इस्लामिक आतंकवादियों को ऐसा सबक सिखाए कि उनके आने वाली पीढ़ी भी याद रखे उन्होंने कहा कि यह समय आतंकवाद के आका को सबक सिखाने का है।

इस अवसर पर श्रीमति सरिता शर्मा अरोड़ा ने कहा कि आज हमें पूर्ण रूप से जिहादियों का बहिष्कार करना होगा। उन्होंने केंद्र सरकार से मृतको के परिवारों को एक करोड रुपए का मुआवजा व एक सरकारी नौकरी देने की मांग की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय अरोड़ा, श्रीमती सरिता शर्मा अरोड़ा, प्रवीण जैन, राजेश कश्यप, प्रमोद वर्मा, सचिन वर्मा, संजय गोस्वामी, विक्की चावला, संजय ठाकुर, श्याम वर्मा, सुंदर सैनी, शिवकुमार, पुनीत जैन, अंकित पाल, राजू पाल, सुंदर सैनी व सचिन आदि बड़ी संख्या में हिंदू वीर उपस्थित रहे।
- आतंकी हमले का विरोध, नगर की पंजाबी कॉलोनी में बच्चों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कैंडल मार्च निकाला
- डीएवी पीजी कॉलेज नरा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- मेरठ की आयशा ने 93.67% अंको के साथ जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम किया रोशन
- नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष नई मंडी को बधाईयों का तांता
- भाजपा नेताओं ने एकत्रित होकर सुनी पीएम मोदी की मन कि बात
- युवा सम्मेलन में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने का माध्यम बताया “एक राष्ट्र – एक चुनाव”