मुज़फ्फरनगर- गत 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सैलानियों की निर्मम हत्या का विरोध पूरे भारत में लगातार हो रहा है। नगर की पंजाबी कॉलोनी नुमाइश कैम्प में भी आज कैंडल मार्च निकाला गया।

जैसा कि ज्ञात है पहलगाम हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की हत्या से पूरा भारत दुःख और ग़ुस्से में है। आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही की सब प्रतीक्षा कर रहे हैं। मुज़फ्फरनगर में लगातार विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर की पॉश कॉलोनी नुमाइश कैम्प में भाजपा सभासद सतीश कुकरेजा की पहल पर कॉलोनी की सैकड़ों महिलाओं व बच्चों ने कैंडल मार्च निकाला और आतंकियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की।

आपको बता दें उक्त आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई तो वहीं आतंकियों और आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। नन्हे नन्हे बच्चों में भी देशभक्ति की भावना देखने को मिली साथ ही कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।

भाजपा सभासद सतीश कुकरेजा द्वारा कॉलोनी वासियों के साथ चौधरी मेडिकल से कैंडल मार्च का शुभारंभ किया गया जो नुमाइश कैम्प से शिक्षक कॉलोनी होते हुए वापिस सभासद सतीश कुकरेजा के कार्यालय पर समपन्न हुआ। कैंडल मार्च में सभासद सतीश कुकरेजा के अतिरिक्त नव निर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा, राजेश साहनी, विजय टंडन, राजेश मल्होत्रा, ज्ञान प्रकाश व राजीव धवन आदि उपस्थित रहे।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां