मुजफ्फरनगर- देश के अमर शहीदों भारतीय सेवा के जवानों और बलिदानीयों को समर्पित राष्ट्रीय सामाजिक संस्था का मासिक सामूहिक राष्ट्रगान मोरना में आयोजित किया गया। इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देते हुए राष्ट्रवाद की अलख़ जगाने का काम किया।मनीष चौधरी द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान के साथ ही म्यांमार मे आये विनाशकारी भूकम्प के मृतकों को श्रद्धांजलि प्रस्तुत उनकी आत्मा की शन्ति लिए मौन धारण कर प्रार्थना की गयी।
राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के द्वारा चलाए गए सामूहिक राष्ट्रगान अभियान के अन्तर्गत मासिक सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन मंगलवार को मोरना स्थित पुलिस चौकी के सामने किया गया, जिसमें भारी संख्या में नागरिकों, समाजसेवियों व गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

मुज़फ्फरनगर जनपद के गांव मोरना मे पहुंचे राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। इसके पूर्व किसान मसीहा चौधरी चरणसिंह की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।
मनीष चौधरी ने कहा कि गत पांच वर्षों से प्रत्येक माह की पहली तारीख को क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर फौजी भाईयों व राष्ट्र ध्वज के सम्मान में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है, जिससे देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो सके तथा सैनिकों व शहीदों के प्रति सम्मान की भावना अधिक से अधिक जागृत हो सके। साथ ही आमजन में राष्ट्रसेवा भाव की भावना जागृत हो। ऐसे प्रयास संस्था द्वारा जारी रहेंगे।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित जावला, संजीव सेहरावत अध्यक्ष सहरावत खाप भारत लोक सेवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, वीर मास्टर, देवेन्द्र, बीर सिंह, बॉबी, सचिन सहरावत, आबिद, आसमीन, सतपाल सिंह गायक, मनीष कुमार, संदीप , नीरज आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चौधरी ने क्षेत्र वासियों, पुलिस प्रशासन और पत्रकार बंधुओ का आभार जताया।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां