मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां

By muzaffarnagarviews

Published On:

Date:

मुज़फ्फरनगर/ पंचकुला- मिट्स ग्रुप के एमके भाटिया की गृह प्रवेश पार्टी में पहुंची राजनीति और सामाजिक एवं व्यापारिक हस्तिया नें पहुंच कर दी बधाई इस दौरान एमके भाटिया ने सभी को संबोधित करते हुए मुजफ्फरनगर से लेकर पंचकूला तक अपनी सफलता और असफलता की कहानियों से अवगत कराया।

उन्होंने सभी को जिंदगी में आगे बढ़नें के लिए प्रेरित किया। जिंदगी में कभी भी पांच सी अप्लाई न करने का सफलता सूत्र बताया।

एमके भाटिया ने कहा कि अपनी जिंदगी में कभी भी पांच सी अप्लाई ना करें कॉपी, कंपटीशन, कंपैरिजन, कंफ्यूज, और चीटिंग, इन पांच सीट के चक्कर में पड़कर कभी भी अपनी जिंदगी की असली पॉजिटिविटी बर्बाद ना करें।

Leave a Comment

Related News