मुज़फ्फरनगर/ पंचकुला- मिट्स ग्रुप के एमके भाटिया की गृह प्रवेश पार्टी में पहुंची राजनीति और सामाजिक एवं व्यापारिक हस्तिया नें पहुंच कर दी बधाई इस दौरान एमके भाटिया ने सभी को संबोधित करते हुए मुजफ्फरनगर से लेकर पंचकूला तक अपनी सफलता और असफलता की कहानियों से अवगत कराया।

उन्होंने सभी को जिंदगी में आगे बढ़नें के लिए प्रेरित किया। जिंदगी में कभी भी पांच सी अप्लाई न करने का सफलता सूत्र बताया।

एमके भाटिया ने कहा कि अपनी जिंदगी में कभी भी पांच सी अप्लाई ना करें कॉपी, कंपटीशन, कंपैरिजन, कंफ्यूज, और चीटिंग, इन पांच सीट के चक्कर में पड़कर कभी भी अपनी जिंदगी की असली पॉजिटिविटी बर्बाद ना करें।

- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय
- देवोपम किड्स में दादा-दादी दिवस का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने गाये गीत