आधुनिक उपकरणों के बीच जहाँ शारिरिक खेल लुप्त होते जा रहे हैं वहीं भाजपा नेता क्रिकेट मैच के लिए काफ़ी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।
मुजफ्फरनगर- चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में आगामी 24 दिसम्बर को खेले जाने वाले एमरॉल्ड क्लब के मैत्री क्रिकेट मैच के लिए खिलाड़ियों में प्रैक्टिस का दौर शुरू जो गया है। इस खेल के लिए सभासद सतीश कुकरेजा ने रूप रेखा भी तैयार कर ली है। एमरॉल्ड क्लब के खिलाड़ियों ने आज से क्रिकेट खेलने की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। खिलाड़ियों द्वारा 12-12 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया। एमरॉल्ड क्लब के होने वाले क्रिकेट मैच के लिए वार्ड 24 के सभासद सतीश कुकरेजा भी काफ़ी उत्सुक दिख रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट खेलने के कई लाभ गिनाते कहा, यह एक शारीरिक रूप से सक्रिय खेल है जो लोगों को फिट रहने में मदद करता है। यह एक टीम खेल है जो खिलाड़ियों को एक साथ काम करने और दूसरों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के लिए सिखाता है। क्रिकेट एक चुनौतीपूर्ण खेल है जो खिलाड़ियों को अपने कौशल और क्षमताओं को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
- मुजफ्फरनगर में घना कोहरा, विजिबिलिटी बेहद कम, कई ट्रेन लेट, यातायात प्रभावित
- सुन्दर कांड सामुहिक कृतज्ञता पाठ सिद्ध पीठ सिद्ध बलि धाम मे 1 जनवरी को होगा
- दूसरों के लिए बनिए सांता – किसी जरूरतमंद की मदद करें – एम के भाटिया
- मुजफ्फरनगर को मिली विकास की सौगात, मेरठ से मुजफ्फरनगर तक 6 लेन हाइवे से लेकर ओवरब्रिज का होगा निर्माण
- मुजफ्फरनगर स्टेडियम में एमरॉल्ड क्लब ने खेला T20 क्रिकेट मैच, एमरॉल्ड टाइगर ने मारी बाजी
- मुजफ्फरनगर के इस नौजवान ने अखबार की रद्दी से बनाया 5 फूट का क्रिसमस ट्री