Breaking
13 Sep 2025, Sat

समर कैंप का तीसरा दिन ‘कुकिंग विदाउट फायर’ में बच्चों ने दिखाया कौशल, द लर्निंग ट्री स्कूल में बच्चों ने सीखी रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता और टीमवर्क

मुज़फ्फरनगर- द लर्निंग ट्री स्कूल में चल रहे समर कैंप का तीसरा दिन बच्चों के लिए सीख और स्वाद से भरपूर रहा। ‘कुकिंग विदाउट फायर’ गतिविधि के अंतर्गत नन्हें प्रतिभागियों ने बिना आग का प्रयोग किए विभिन्न व्यंजन तैयार कर अपने पाक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। दिन की शुरुआत बच्चों के लिए एक नई चुनौती और उत्साह के साथ हुई, जब उन्हें शिक्षिकाओं द्वारा सैंडविच, मोनेको बाइट्स, और मोजिटो जैसे स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजन बिना किसी गर्म उपकरण के तैयार करने की विधि सिखाई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षिकाओं ने बच्चों को स्वच्छता, सुरक्षा और संतुलित आहार के महत्व से अवगत कराया। इसके पश्चात छोटे-छोटे ‘शेफ्स’ ने पूरी लगन और रचनात्मकता के साथ सामग्रियों का संयोजन कर स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। इस दौरान उन्होंने सामग्री मिलाना, सजाना और परोसने की बारीकियों को भी सीखा।

यह गतिविधि केवल पाक कला तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसका उद्देश्य बच्चों को रचनात्मक सोच, टीमवर्क, और आत्मनिर्भरता जैसी जीवन उपयोगी क्षमताएँ प्रदान करना था। साथ ही, इससे उनकी फाइन मोटर स्किल्स और समस्या समाधान की क्षमता में भी विकास हुआ।

व्यंजन तैयार कर जब बच्चों ने उन्हें एक-दूसरे के साथ बाँटा, तो उनके चेहरों पर आत्मविश्वास और संतुष्टि की चमक देखने योग्य थी। बच्चों ने ना केवल स्वादिष्ट व्यंजन बनाना सीखा, बल्कि स्वस्थ भोजन की आदतों के प्रति भी जागरूक हुए। द लर्निंग ट्री स्कूल द्वारा आयोजित यह सत्र मनोरंजन के साथ-साथ व्यवहारिक जीवन कौशल सिखाने की दिशा में एक सफल प्रयास साबित हुआ।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *