मुज़फ्फरनगर- इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर गाँधी कॉलोनी के देवोपम किड्स गार्डन स्कूल में मंगलवार को क्लास नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के छोटे छोटे बच्चों ने अपनी नृत्य प्रतिभा से सभी उपस्थित पेरेंट्स का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री नटराज जी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। स्कूल प्रिंसिपल नेहा अरोरा ने बताया कि डांस केवल एक विधा नहीं है बल्कि ये हमारे मन, मस्तिष्क, मूड, स्वभाव पर भी प्रभाव डालता है। डांस करने से हमारा स्वास्थ्य भी ठीक होता है। मुख्य अतिथि के रूप में रिया मदान कार्यक्रम में उपस्थित रही। उन्होंने भी सभी बच्चों की डांस प्रतिभा की प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों की प्रतिभा का सम्मान करते हुए सभी को सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
- इंटरनेशनल डांस डे पर छोटे-छोटे बच्चों ने दिखाई डांस की कला
- आतंकी हमले का विरोध, नगर की पंजाबी कॉलोनी में बच्चों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कैंडल मार्च निकाला
- डीएवी पीजी कॉलेज नरा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- मेरठ की आयशा ने 93.67% अंको के साथ जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम किया रोशन
- नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष नई मंडी को बधाईयों का तांता
- भाजपा नेताओं ने एकत्रित होकर सुनी पीएम मोदी की मन कि बात