मुज़फ्फरनगर- इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर गाँधी कॉलोनी के देवोपम किड्स गार्डन स्कूल में मंगलवार को क्लास नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के छोटे छोटे बच्चों ने अपनी नृत्य प्रतिभा से सभी उपस्थित पेरेंट्स का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री नटराज जी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। स्कूल प्रिंसिपल नेहा अरोरा ने बताया कि डांस केवल एक विधा नहीं है बल्कि ये हमारे मन, मस्तिष्क, मूड, स्वभाव पर भी प्रभाव डालता है। डांस करने से हमारा स्वास्थ्य भी ठीक होता है। मुख्य अतिथि के रूप में रिया मदान कार्यक्रम में उपस्थित रही। उन्होंने भी सभी बच्चों की डांस प्रतिभा की प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों की प्रतिभा का सम्मान करते हुए सभी को सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां