मुजफ्फरनगर- गांधी कॉलोनी स्थित “द लर्निंग ट्री” स्कूल में ‘डॉक्टर्स डे’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे छात्र डॉक्टर की वेशभूषा में विद्यालय पहुंचे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कार्तिक अरोरा ने बच्चों को स्वस्थ जीवन जीने के विषय में रोचक व सरल ढंग से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित और सही तरीके से हाथ धोना अनेक बीमारियों से बचाव का सबसे सरल उपाय है। बच्चों ने उन्हें अत्यंत ध्यानपूर्वक सुना और स्वच्छता अभ्यास के अंतर्गत हाथ धोने की सही विधि का अभ्यास भी किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुगंधा कपूर जी ने डॉक्टर्स के निःस्वार्थ सेवा भाव की सराहना करते हुए बच्चों को स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों को यह भी प्रेरित किया कि वे न केवल स्वयं स्वच्छ रहें, बल्कि समाज में भी स्वच्छता का संदेश फैलाएं ।

यह आयोजन बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और डॉक्टर्स के प्रति सम्मान की भावना विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा, जो उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करेगा।

- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय
- देवोपम किड्स में दादा-दादी दिवस का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने गाये गीत