मुज़फ्फरनगर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदृष्टि एवं प्रेरणा से आज ग्राम भूर हेडी में पुरकाजी बाईपास के सापेक्ष पुरकाजी कस्बे से होते हुए फलौदा कट तक मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर विकास की गंगा बह रही है। सड़कों का चौड़ीकरण और बेहतर सड़क संपर्क न केवल सुगम यातायात की दिशा में अहम कदम है, बल्कि यह ग्रामीण अंचल के आर्थिक, सामाजिक और व्यापारिक विकास का भी आधार है।

इस मार्ग के चौड़ीकरण से न केवल स्थानीय नागरिकों को सुविधा मिलेगी बल्कि क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों और विद्यार्थियों को भी आवागमन में अत्यधिक लाभ होगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने इस परियोजना को क्षेत्र के विकास का ऐतिहासिक कदम बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेंद्र राठी, मोनू प्रधान,अनिल प्रधान, प्रदीप प्रधान, धीर सिंह प्रधान, सचिन शर्मा, विनय पवार, बशारत खान, सतीश कुमार एवं मनोज नूरनगर,मन्त्री प्रतिनिधि विनय मित्तल आदि उपस्थित रहे।
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय
- देवोपम किड्स में दादा-दादी दिवस का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने गाये गीत