एन०सी०सी० निदेशालय, लखनऊ के अधीनस्थ एन०सी०सी० ग्रुप मुख्यालय, मेरठ की 82 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी०, मुजफ्फरनगर के कमान अधिकारी कर्नल प्रवीण भाल, विशिष्ट सेवा मैडल के निर्देशन में ऑनलाईन सी०टी०ओज आरियन्टेशन कैडर (क्वार्टर एनडिंग दिसम्बर 2024) प्रशिक्षण के छठवें दिन ट्रेनी ऑफिसर्स को सेकण्ड ऑफिसर वाज़िद अली ने बताया कि देश मे विभिन्न व्यवसाय एवमं विभिन्न आर्थिक स्थिति के व्यक्ति रहते है , जिनसे समाज का निर्माण होता है । राष्ट्र में आर्थिक रूप से सम्पन्न परिवार निम्न आय वाले परिवार की आर्थिक मदद करके राष्ट्रीय- सामाजिक सन्तुलन बनाते है । यदि यह गुरुमन्त्र हम अपने कैडेट को उनके आरम्भिक शिक्षा में ही प्रदान करे तो , समाजिक भेद भाव को दूर किया जा सकता है और हम एक सुदृढ़, सुसंगठित राष्ट्र का निर्माण कर सकते है ।
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में एनसीसी अधिकारी राज कमल वर्मा ने एनसीसी में उपयोग किये जाने वाले प्रपत्रों को बहुत ही सरल एवं सुगमता से समझाया ।उन्होंने बताया कि ANO, स्कूल एवं एनसीसी यूनिट के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है जो प्रपत्रों के माध्यम से जुडे होते है । इस ऑनलाईन सी०टी०ओज आरियन्टेशन कैडर में एन०सी०सी० ग्रुप मुख्यालय, मेरठ के अन्तर्गत आने वाली 11 यूनिटो के 33 सी०टी०ओज ट्रेनिंग प्रोग्राम के अनुसार ऑनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां