युद्ध में सैनिक का लक्ष्य होता है एक गोली, एक दुश्मन: सेकण्ड आफिसर राज कमल वर्मा
मुजफ्फरनगर- लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जानसठ रोड , मुज़फ्फरनगर के एनसीसी कैडेट्स ने फायरिंग रेंज पर हथियारों का प्रशिक्षण लेकर सटीक निशाने साधे और अपने साहस का परिचय दिया।
82 यूपी एनसीसी बटालियन मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रवीण भाल जी विशिष्ट सेवा मेडल के दिशा-निर्देशन एवं एडम आफिसर कर्नल नवीन पराशर जी के मार्गदर्शन में जूनियर डिवीजन के कैडेट्स ने प्रथम सत्र में हथियारों का खोलना जोड़ना और द्वितीय सत्र में चौ छोटूराम महाविद्यालय मुजफ्फरनगर की फायरिंग रेंज पर सटीक निशाने साधे और अपने साहस का परिचय दिया।

लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी राज कमल वर्मा ने कैडेट्स को सम्बोंधित करते हुए कहा कि एनसीसी देश की द्वितीय रक्षा पंक्ति है। यह विश्व के युवाओं का सबसे बड़ा अनुशासित संगठन है। उन्होंने कहा कि युद्ध के मैदान में सैनिक का लक्ष्य एक गोली एक दुश्मन होता है। उसके लिए आवश्यक है कि सैनिक के द्वारा अच्छी तरह से सिखलाई पाई हों। उन्होंने कहा कि हमें शस्त्रों का इस्तेमाल बड़ी सावधानी के साथ करना चाहिए । जरा सी चूक जीवन पर भारी पड़ सकती है।
प्रथम सत्र में कैडेट्स को हथियारों का खोलना -जोड़ना और उन्हें इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय सत्र में कैडेट्स ने 25 मीटर की फायरिंग रेंज पर सटीक निशाने साधे और अपने साहस का परिचय दिया। इस दौरान सूबेदार मक्खन सिंह, हवलदार प्रवीण कुमार सहित सभी कैडेट्स मौजूद रहे।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां