मुजफ्फरनगर- राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने शनिवार को संस्था द्वारा चलाये जा रहे सामूहिक राष्ट्रगान अभियान में 49वें सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन मोरना स्थित दि गंगा सहकारी शुगर मिल परिसर में किया। यहां उन्होंने क्षेत्र के किसानों के हित में मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण की मांग को उठाते हुए इस आंदोलन को नई ताकत देने का काम किया। मनीष चौधरी द्वारा समाज में देशभक्ति और भाईचारे की अलख जगाने और समाज को जोड़ने के लिए चार साल पूर्व सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। माह के प्रथम दिन इसका आयोजन किया जाता है। शनिवार को उनके द्वारा दि गंगा सहकारी शुगर मिल, मोरना के परिसर में 49वें सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आसपास क्षेत्र से अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, शुगर मिल के अधिकारियों और ग्रामीणों व किसानों ने प्रतिभाग करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी पेश करने के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया और देश की उन्नति व विकास में सहभागिता करने का संकल्प लिया।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चौधरी ने अपने संदेश में कहा कि आज हमने अपना कार्यक्रम मोरना शुगर मिल परिसर में किया है। इसका कारण यही है कि यहां आकर हम किसानों और ग्रामीणों के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए चर्चा करें और मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण की किसानों की मांग को आगे बढ़ाने का काम किया जा सके। हम इस आंदोलन में किसानों के साथ खड़े हैं। इस क्षेत्र में बाढ़ का भी प्रकोप अधिक रहता है। हम इस क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए भी मिलकर काम करेंगे। मोरना मिल का विस्तार कराने के लिए सभी दलगत राजनीति छोड़कर किसान हित में साथ आयें, हमारा यही प्रयास रहेगा।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां