मुजफ्फरनगर- जनपद में बारिश के बाद ठंडक और बढ़ गई है। रविवार की सुबह लोगों को गिरते तापमान और ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ा। फिलहाल बारिश थम चुकी है, लेकिन आसमान में बादल अभी भी छाए हुए हैं। एहतियातन लोग छाता साथ लेकर ही बाहर निकल रहे हैं। शनिवार के मुकाबले रविवार का तापमान और नीचे गिर गया। सुबह का तापमान 17 डिग्री से लुढ़ककर 12 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, हवाओं की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे रिकॉर्ड की गई, जिससे ठंडक और अधिक महसूस हो रही है। अनेक जगह तो ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा भी लेते दिखाई दिए।

मुजफ्फरनगर में फिलहाल प्रदूषण से राहत मिली है। रविवार को मुजफ्फरनगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 76 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए संतोषजनक स्तर पर है। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण लोग घरों में ही चाय की चुस्की और गर्मागर्म पकोड़ों का आनंद लेते नजर आए। बाजारों में भी हलचल कम दिखाई दी और सड़कों पर ज्यादातर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए दिखे।
आसमान में बादल, बारिश की संभावना
भले ही बारिश थम गई हो, लेकिन आसमान में छाए बादलों को देखकर लोगों को फिर से बारिश का अंदेशा हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां