मुज़फ़्फरनगर- नगर में शीतलहर के प्रकोप से असहाय व ग़रीब बेबस लोगों को बचाने के लिए जनपद प्रशासन एलर्ट हो चुका है जिसकी शुरुआत डीएम उमेश मिश्रा ने रेन बसेरों का स्वयं औचक निरीक्षण कर की थी। आज सदर एसडीएम निकिता शर्मा ने भोपा पुल के ऊपर फुटपाथ पर बैठे असहाय लोगों को कम्बल बाटें।
देर रात होते ही फिर जाँची SDM सदर निकिता शर्मा ने रेन बसेरो की व्यवस्था, आज फिर कुछ जगह सड़क पर सो रहे लोगो को रेन बसेरे भिजवाया। कल निरीक्षण के दौरान जिन को भिजवाया गया था रेन बसेरे आज फिर दौबारा साईं धाम रेलवे रोड पर पहुँच किया गया चेक, कोई नही मिला आज सड़क पर सब रैन बसेरों में मिले मौजूद, कम्बल भी किये गए वितरित।
नगर पालिका चेयरमैन भी दौड़ में हुई शामिल
दूसरी और नगर पालिका चैयरमैन मीनाक्षी स्वरूप भी अपनी टीम के साथ आज खुद निरीक्षण कर रही हैं। नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे रैन बसेरे में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो अस्थाई रैन बसेरे में रुके लोगो से की बात, चैयरमैन मीनाक्षी स्वरूप नगर पालिका टीम के साथ रेलवे रोड, महावीर चौक, शिव चौक पहुँची।