मुज़फ़्फरनगर- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई ने डीएम उमेश मिश्रा से मिलकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के नाम 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
आगामी बजट से पूर्व व्यपारियो ने व्यापारी वर्ग के लिए काली नदी के सौंदर्यीकरण से लेकर सीनियर सिटीजन की पेंशन योजना लाये जाने की मांग उठाई है।
व्यापारियों द्वारा निम्न मांगो को ज्ञापन में शामिल किया गया
1- सीनियर सिटीजन व्यापारी के लिए सरकारी कर्मचारी की तर्ज पर सम्मानजनक पेंशन योजना लाई जाए।
2- 10 लाख तक आय पूर्णतया कर मुक्त हो।
3- धारा 43 बी एमएसएमई का क्रियान्वन केवल विक्रेता की शिकायत पर ही हो।
4- टीडीएस का कलेक्शन 1% किसी भी रूप में व्यापारी को दिया जाए।
5- टीडीएस जमा करने में लेट होने पर सजा का प्रावधान समाप्त हो ।
6- सरकार की ब्याज दर लेने की और रिफंड देने की एक ही हो।
7- सभी व्यापारियों और वरिष्ठ नागरिकों 60 वर्ष से ऊपर वालों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाए।
8- मुजफ्फरनगर में काली नदी का सौंदर्य करण साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर किया जाए।
9- टोल टैक्स की दरे कम की जाए। लागत मूल्य वसूली होने के बाद टोल टैक्स लेना बंद किया जाए। प्राइवेट कारों से टोल टैक्स समाप्त किया जाए।

- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां