मुज़फ़्फरनगर- एन०सी०सी० निदेशालय, लखनऊ के अधीनस्थ एन०सी०सी० ग्रुप मुख्यालय, मेरठ की 82 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी०, मुजफ्फरनगर के कमान अधिकारी कर्नल प्रवीण भाल, विशिष्ट सेवा मैडल के निर्देशन में ऑनलाईन सी०टी०ओज आरियन्टेशन कैडर (क्वार्टर एनडिंग दिसम्बर 2024) का शुभारम्भ आज दिनॉक 09 दिसम्बर 2024 को उनके आपनिंग एड्रैस से हुआ। यह ऑनलाईन सी०टी०ओज आरियन्टेशन कैडर दिनाँक 09 दिसम्बर 2024 से 22 दिसम्बर 2024 तक ट्रेनिंग प्रोग्राम के अनुसार चलता रहेगा। इस ऑनलाईन सी०टी०ओज आरियन्टेशन कैडर में एन०सी०सी० ग्रुप मुख्यालय, मेरठ के अन्तर्गत आने वाली 11 यूनिटो के 33 सी०टी०ओज ट्रेनिंग प्रोग्राम के अनुसार ऑनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस ऑनलाईन सी०टी०ओज आरियन्टेशन कैडर के सफल संचालन हेतु 82 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी०, मुजफ्फरनगर के 09 ए०एन०ओज (ले० आदेश कुमार, ले० (डा०) नवेद अखतर, ले० स्वदेश वर्मा, ले० अमित कुमार, ले० शुभम कशयप, ले० विनय कुमार, ले० टेशू कुमार, द्वितीय अधिकारी राजकमल वर्मा तथा द्वितीय अधिकारी वाजिद अली) तथा 04 पी०आई स्टॉफ (सूबेदार संकल्प कुमार, सूबेदार मक्खन सिंह, हवलदार तेजविन्दर सिंह तथा हवलदार अंग्रेज सिंह अलग अलग विषयों पर प्रशिक्षण देंगे ।
- आतंकी हमले का विरोध, नगर की पंजाबी कॉलोनी में बच्चों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कैंडल मार्च निकाला
- डीएवी पीजी कॉलेज नरा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- मेरठ की आयशा ने 93.67% अंको के साथ जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम किया रोशन
- नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष नई मंडी को बधाईयों का तांता
- भाजपा नेताओं ने एकत्रित होकर सुनी पीएम मोदी की मन कि बात
- युवा सम्मेलन में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने का माध्यम बताया “एक राष्ट्र – एक चुनाव”