Breaking
29 Apr 2025, Tue

भविष्य के एनसीसी अधिकारियों के ऑनलाइन प्रशिक्षण का शुभारंभ

मुज़फ़्फरनगर- एन०सी०सी० निदेशालय, लखनऊ के अधीनस्थ एन०सी०सी० ग्रुप मुख्यालय, मेरठ की 82 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी०, मुजफ्फरनगर के कमान अधिकारी कर्नल प्रवीण भाल, विशिष्ट सेवा मैडल के निर्देशन में ऑनलाईन सी०टी०ओज आरियन्टेशन कैडर (क्वार्टर एनडिंग दिसम्बर 2024) का शुभारम्भ आज दिनॉक 09 दिसम्बर 2024 को उनके आपनिंग एड्रैस से हुआ। यह ऑनलाईन सी०टी०ओज आरियन्टेशन कैडर दिनाँक 09 दिसम्बर 2024 से 22 दिसम्बर 2024 तक ट्रेनिंग प्रोग्राम के अनुसार चलता रहेगा। इस ऑनलाईन सी०टी०ओज आरियन्टेशन कैडर में एन०सी०सी० ग्रुप मुख्यालय, मेरठ के अन्तर्गत आने वाली 11 यूनिटो के 33 सी०टी०ओज ट्रेनिंग प्रोग्राम के अनुसार ऑनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस ऑनलाईन सी०टी०ओज आरियन्टेशन कैडर के सफल संचालन हेतु 82 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी०, मुजफ्फरनगर के 09 ए०एन०ओज (ले० आदेश कुमार, ले० (डा०) नवेद अखतर, ले० स्वदेश वर्मा, ले० अमित कुमार, ले० शुभम कशयप, ले० विनय कुमार, ले० टेशू कुमार, द्वितीय अधिकारी राजकमल वर्मा तथा द्वितीय अधिकारी वाजिद अली) तथा 04 पी०आई स्टॉफ (सूबेदार संकल्प कुमार, सूबेदार मक्खन सिंह, हवलदार तेजविन्दर सिंह तथा हवलदार अंग्रेज सिंह अलग अलग विषयों पर प्रशिक्षण देंगे ।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *