Breaking
26 Dec 2024, Thu

गीता जयंती पर मुजफ्फरनगर में ज्ञानानंद जी महाराज सुनाए प्रवचन, गीता जी के अध्याय का भी हुआ पाठ

सदर ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी ने अपने गांव में कराया गीता जयंती महोत्सव का आयोजन,महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज ने दिया प्रवचन

मुजफ्फरनगर में आज गांव बड़ेड़ी में गीता गोष्ठी का आयोजन कराया, जिसमें महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर प्रवचन दिए गए जिसमे काफी संख्या मे धर्म प्रेमी जनो ने भाग लिया, जिसमे सर्व प्रथम विधिवत पूजन के पश्चात ,महाराज जी द्वारा गणेश वन्दना, ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप, श्री कृष्ण कृपा अमृत का पाठ व गीता जी के अध्याय का पाठ भाव पूर्वक कराया गया तथा महाराज जी ने बताया कि अध्याय संपूर्ण गीता उपदेश का महत्वपूर्ण भाग है अर्जुन भगवान श्री कृष्ण से भी ऊंचे आसन पर बैठने की पात्रता वाला अर्जुन अब धनुष-बाण छोड़ रथ के पिछले भाग में हर समय प्रसन्न रहने वाला अर्जुन अब शक और विषाद के अधीन यह अत्यंत विचारणीय सत्य है क्योंकि अर्जुन की यह मनोदशा आज मानव में दिखाई दे रही है इस दृष्टि से विशेष विचारणीय है, गोष्ठी में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, सहकारी समिति चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह, नवनिर्वाचित विधायक मीरापुर मिथलेश पाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, राजू अहलावत, सुभाष चौहान, सुरेंद्र अग्रवाल, रजत धीमान सहित बीजेपी नेता जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी महिला पुरुष मौजूद रहे।।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *