मुजफ्फरनगर– शनिवार रात युवक द्वारा गोली मारकर की आत्महत्या से क्षेत्र में हड़कंप मचा, मृतक युवक की पहचान बलविंदर सिंह सल्ल के भतीजे के रूप में की गई है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में हनी सिंह (35 वर्ष) पुत्र जसवीर सिंह ने ख़ुद को गाली मारकर मौत के घाट उतारा।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां
घायल हनी को अस्पताल ले जाया गया, उपचार के दौरान हुई मौत। बताया जा रहा है रात्रि में क़रीब 10 बजे थाना सिविल लाइन पुलिस को फोन से सूचना मिली, जिसके पश्चात पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, परिजनों से भी की गई बातचीत, मामले की जाँच में जुटी पुलिस। बताया जा रहा मामला आत्महत्या का है परंतु अन्य बिंदुओं पर जाँच के उपरांत ही मामला साफ़ हो पायेगा। मामले की सूचना पर रात्रि में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व सपा नेता राकेश शर्मा आदि नेता भी परिजनों से मिलने पहुंचे।