चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन न करने पर 02 उप निरीक्षकों को किया गया निलंबित
मुजफ्फरनगर- मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन न करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा निम्न उप निरीक्षकगण को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है।
1. उप निरीक्षक नीरज कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
2. उप निरीक्षक ओमपाल सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।