Breaking
2 Aug 2025, Sat

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत भाजपाइयों ने माया पैलेस में देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फ़िल्म

मुजफ्फरनगर- (30 नवंबर) संगठन के दिशा निर्देशन के अनुसार मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा सभी भाजपाईयों को माया पैलेस में “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म दिखाई गई। राज्मंयत्री कपिल देव ने कहा कि 27 फरवरी 2002 में अयोध्या से कारसेवा करके वापस आते हुए गुजरात के गोधरा स्टेशन पर एक विशेष मजहब की उग्र भीड़ ने कारसेवकों पर पेट्रोल डाल कर उन्हें जिंदा जलाया गया, जिसमें 59 लोगों की मृत्यु और 48 कारसेवक घायल हो गए। सोची-समझी साज़िश को एक दुर्घटना का नाम देकर कैसे देश से सच्चाई छुपाई गई। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उस समय के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने के लिए अनेकों तरह के दवाब बनाए गए और जनता द्वारा चुने हुए मुख्यमंत्री को 20-20 घंटे तक जांच के लिए बिठा के रखा । विशेष अदालत ने 11 को फांसी और 20 को उम्रकैद की सजा सुनाई और न्याय की जीत हुई । अब देश की जनता सब देख रही है और भाजपा सरकार की विकसित भारत की प्रतिबद्धता को बल प्रदान कर रही ।

इस अवसर पर राज्मंयत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, विजय शुक्ला, रामकुमार सहरावत, रोहताश पाल, सुनील दर्शन, बिजेंद्र पाल, संजय गर्ग, विशाल गर्ग, देशबंधु तोमर, सभासद रजत धीमान, नवनीत कुछल, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, प्रशांत चौधरी, और सभासदों के साथ चारों मंडल अध्यक्ष पंकज माहेश्वरी, हरेंद्र पाल, कपिल त्यागी, दीपक मित्तल समेत अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Ads kishor madan

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *