मुजफ्फरनगर- (30 नवंबर) संगठन के दिशा निर्देशन के अनुसार मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा सभी भाजपाईयों को माया पैलेस में “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म दिखाई गई। राज्मंयत्री कपिल देव ने कहा कि 27 फरवरी 2002 में अयोध्या से कारसेवा करके वापस आते हुए गुजरात के गोधरा स्टेशन पर एक विशेष मजहब की उग्र भीड़ ने कारसेवकों पर पेट्रोल डाल कर उन्हें जिंदा जलाया गया, जिसमें 59 लोगों की मृत्यु और 48 कारसेवक घायल हो गए। सोची-समझी साज़िश को एक दुर्घटना का नाम देकर कैसे देश से सच्चाई छुपाई गई। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उस समय के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने के लिए अनेकों तरह के दवाब बनाए गए और जनता द्वारा चुने हुए मुख्यमंत्री को 20-20 घंटे तक जांच के लिए बिठा के रखा । विशेष अदालत ने 11 को फांसी और 20 को उम्रकैद की सजा सुनाई और न्याय की जीत हुई । अब देश की जनता सब देख रही है और भाजपा सरकार की विकसित भारत की प्रतिबद्धता को बल प्रदान कर रही ।

इस अवसर पर राज्मंयत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, विजय शुक्ला, रामकुमार सहरावत, रोहताश पाल, सुनील दर्शन, बिजेंद्र पाल, संजय गर्ग, विशाल गर्ग, देशबंधु तोमर, सभासद रजत धीमान, नवनीत कुछल, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, प्रशांत चौधरी, और सभासदों के साथ चारों मंडल अध्यक्ष पंकज माहेश्वरी, हरेंद्र पाल, कपिल त्यागी, दीपक मित्तल समेत अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां
Advertisement
