मुज़फ्फरनगर- राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन द्वारा अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रेलवे स्टेशन के सामने की संपत्ति खसरा नंबर 930 को शत्रु संपत्ति को प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लेने के संबंध में संजय अरोड़ा राष्ट्रीय संयोजक के नेतृत्व में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को सोल्जर बोर्ड में एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में प्रमुख मांगे निम्न रही।
1 मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के सामने खसरा नंबर 930 को शत्रु संपत्ति( सरकारी संपत्ति) घोषित होने के बावजूद जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा केवल नोटिस जारी कर खाना पूर्ति की गई है सरकारी संपत्ति को अपने कब्जे में नहीं लिया गया है संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए । 2 शत्रु संपत्ति खसरा नंबर 930 पर अवैध कब्जादारों को भू माफिया घोषित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए । क्योंकि लोक अधिनियम 1984 के तहत अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए।
गौरतलब है राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के संजय अरोरा पिछले कुछ समय से उक्त शत्रु सम्पत्ति के विरुद्ध आवाज बुलंद कर रहे हैं लगातार उक्त प्रकरण में प्रशासन से लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक को भी पत्र लिख चुके हैं। 14 जनवरी को उक्त शत्रु संपत्ति पर हनुमान चालीसा पाठ करने के ऐलान भी किया गया था जिसे कल प्रशासन से बातचीत के बाद स्थगित कर दिया गया था। परंतु आज संगठन के कुछ नेताओं ने डीएम उमेश मिश्रा से इस सम्बंध में एक और ज्ञापन सौंप दिया है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संजय अरोड़ा, सरिता शर्मा अरोड़ा, प्रवीण जैन, राजकुमार गर्ग, सोनू महेश्वरी, अरुण वर्मा, संजीव मलिक, अमित मित्तल, प्रमोद वर्मा, जिला अध्यक्ष राजू पाल, अंकित पाल, प्रदीप कुमार, संजीव शर्मा, संजय गोस्वामी, संजय ठाकुर, श्रीमती सीमा ठाकुर, श्याम वर्मा, सुंदर सैनी, सचिन वर्मा, सोनू धीमान, संयुक्त हिन्दू मोर्चा से मनोज सैनी, लोकेश सैनी, राजेश कश्यप, बिट्टू सिखेड़ा, बाग़िश अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा व मोनू आदि उपस्थित रहे।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां