मुज़फ्फरनगर- मेरठ जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में मुजफ्फरनगर पुलिस टीम ने हापुड पुलिस टीम को हराकर जीता खिताब, अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ द्वारा विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर दी गई शुभकामनाएं।
अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ ज़ोन मेरठ भानु भास्कर के निर्देशन में मेरठ जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 09.11.2025 से 30.11.2025 तक 44वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ के क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में मेरठ जोन के जनपद मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर, हापुड, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली की क्रिकेट टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ एडीजी मेरठ जोन मेरठ भानू भास्कर द्वारा दिनांक 09.11.2025 को किया गया था। आज दिनांक 30.11.2025 को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस टीम व जनपद हापुड पुलिस टीम के बीच खेला गया। जिसमें मुज़फ्फरनगर पुलिस टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद हापुड टीम को हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।
मुज़फ्फरनगर पुलिस टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से कई दमदार पारियाँ देखने को मिलीं —
🔹 आरक्षी मंजीत ने 55 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
🔹 आरक्षी अंकित त्यागी ने 12 गेंदों में 27 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हापुड की टीम 19.2 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट हो गयी। मुजफ्फरनगर पुलिस क्रिकेट टीम की ओर से आरक्षी जगत ने 13 रन देकर 4 विकेट हासिल की वही आरक्षी अर्जुन ने 02 विकेट लिये।
फाइनल मुकाबले में उत्कृष्ट बोलिंग का प्रदर्शन कर मुजफ्फरनगर पुलिस टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान देने वाले आरक्षी जगत को मैन ऑफ द मैच चुना है। इसके साथ ही प्रतियोगिता में बेट व बॉल दोनों से टीम की जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले मुजफ्फरनगर पुलिस टीम के ऑल राउंडर आरक्षी विवेक को मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बॉलर चुना गया, उन्होने प्रतियोगिता में 111 रन बनाए व 7 विकेट हासिल की। पूरे टूर्नामेंट में मुख्य आरक्षी मनीष राणा की बेहतरीन कप्तानी और सूझबूझ भरी रणनीति टीम की सफलता का प्रमुख आधार रही।
एडीजी मेरठ जोन मेरठ भानू भास्कर द्वारा विजेता ट्रॉफी मुजफ्फरनगर पुलिस टीम को प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी गयी साथ ही रनर अप टीम हापुड को भी सम्मानित किया गया। क्रिकेट मैच में शानदार जीत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने मुजफ्फरनगर पुलिस टीम की हौसला-अफ़ज़ाई की। टीम की सफलता में उनके मार्गदर्शन और निरंतर प्रोत्साहन को महत्वपूर्ण योगदान माना गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही उमंग और टीम भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।












