मुज़फ्फरनगर पुलिस ने धार्मिक स्थलों से तेज ध्वनि वाले लाउडस्पीकरों को उतारा

By muzaffarnagarviews

Published On:

मुजफ्फरनगर- इन दिनों धार्मिक स्थलों से उन लाउडस्पीकरों को उतारने का अभियान चलाया जा रहा है जो नियम विरुद्ध लगाए गए। जिसके चलते बात अगर जनपद के सिविल लाइन थाने की करें तो एक हफ्ते के अंदर यहां की पुलिस ने मस्जिदों से 40 उन लाउडस्पीकरों को उतारने का काम किया है जो वॉइस पॉल्यूशन की लिमिट के विरुद्ध बजाए जा रहे थे।

आपको बता दें की रात के अंधेरे में इन सभी लाउडस्पीकरों को उतरवाकर जहाँ पुलिस थाने ले आई है तो वही आलाधिकारियों का कहना है कि धार्मिक स्थलों से ऐसे सभी लाउडस्पीकरो को उतारा जाएगा जो नियम के विरुद्ध लगाए गए हैं।

जिसकी जानकारी देते हुए सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के जजमेंट के तहत ऐसे सारे ही लाउडस्पीकर जो धार्मिक स्थलों पर लगे हों और जो बीस डेसीबल से ज्यादा आवाज कर रहे हो और उनकी आवाज प्रांगण क्षेत्र के बाहर जा रही हो उन पर कारवाही करने के हमको आदेश हैं।

उसके तहत पिछले एक हफ्ते में थाना सिविल लाइन पुलिस ने ऐसे 40 लाउडस्पीकर को उतारा है। ऐसे किसी भी धार्मिक स्थल पर जहां पर भी इस तरह के लाउडस्पीकर होंगे वॉयस पॉल्यूशन की लिमिट जो है उसको क्रॉस करेंगे वहां पर यह कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment