मुज़फ्फरनगर- चोरी व खोए हुए मोबाइल मुज़फ्फरनगर पुलिस ने 32 लाख रुपये के मोबाइल वापस लौटाए गए। कमाल की बात ये रही कि क़रीब 171 मोबाइल जो विभिन्न राज्यों व शहरों से बरामद किए गए हैं। जिन्हें आज पुलिस लाइन में सभी मोबाइल मालिकों को लौटाए गए हैं।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा बच्चों का ध्यान रखें कि वह मोबाइल से क्या कर रहे हैं और क्या देख रहे हैं ताकि बच्चे भटके नहीं और राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग करें। मुज़फ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में सर्विलांस की टीम ने खोए हुए मोबाइलों पर कार्यवाही करते हुए तमिलनाडु, बिहार, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कई राज्यों से बरामद कर आज मोबाइल स्वामियों को लौटाए गए जिसके बाद उनके चेहरे पर प्रसन्नता भी देखी गयी है।

पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ के निकट पर्यवेक्षण में सर्विलांस सैल टीम एवं जनपद के विभिन्न थानों द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल एवं आधुनिक सर्विलांस तकनीक की सहायता से प्राप्त Traceability Details के आधार पर विगत 04 माह के दौरान जनपद मुजफ्फरनगर में खोए हुए मोबाइल फोनों को बिहार, राजस्थान, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों से बरामद करते हुए कुल 171 स्मार्ट मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 32 लाख बताई जा रही है।
मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com

















