मुज़फ्फरनगर- पुलिस की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर पंजाब के एक बड़े अपराधी को पुलिस की गिरफ़्त से छुड़ाने की फिराक में था मेरठ का एक दंपति, लेकीन समय रहते मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस दंपति के मंसूबो पर फेरा पानी। दरसअल सिविल लाइन थाना पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार सुबह सवेरे उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस को सूचना मिली थी एक शातिर दंपति किसी बड़े बदमाश को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाने की फिराक में पंजाब जा रहा है।

जिसके चलते पुलिस ने जब संधावली अंडरपास के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया तो इसी दौरान एक बाइक सवार दंपति को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से जहां घायल हो गया तो वहीं एक महिला को भी मौके से पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

जिसके बाद पुलिस ने उपचार के लिए जहां घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं मौके से पुलिस ने गिरफ्त में आए इस शातिर दंपति के पास से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल, तमंचा और कुछ कारतूस के साथ-साथ एक बैग से मिर्ची पाउडर भी बरामद किया है। आपको बता दे की पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्त में आए इस शातिर दंपति विवेक उर्फ गोलू यादव पत्नी पायल निवासी मल्याणा मेरठ ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि वह पंजाब पुलिस की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर किसी बड़े अपराधी को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाने की फिराक में पंजाब जा रहे थे लेकिन समय रहते हैं मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस शातिर दंपति को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
- हरे पेड़ काटे जाने के विरोध में पर्यावरण सेवा समिति की भूख हड़ताल में पहुँचे सपा नेता
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय