मुजफ्फरनगर- नगर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चेकिंग कर रही पुलिस पर बाइक सवार ने की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में बाइक सवार बदमाश घायल, घायल बदमाश से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, शहाबुद्दीनपुर रोड का मामला।
शाहबुद्दीनपुर रोड चौराहे से न्याजूपुरा को जाने वाले रास्ते के पास पुलिस संदिग्द्ध व्यक्ति व वाहन की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को बताया गया कि थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत 04 चोरी के अभियोगों में वांछित अभियुक्त न्याजूपुरा की तरफ से आने वाला है। कुछ समय पश्चात पुलिस टीम द्वारा 01 संदिग्ध मोटरसाइकिल को चेकिंग हेतु रुकने का ईशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल को भगाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गिर गया तथा खुद को पुलिस से घिरा समझकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगा। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सिखलाये तरीके से स्वंय को बचाते हुए सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र मय कारतूस व बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त का नाम व पता
*1.* गोपाल पंडित उर्फ रोहित पुत्र रविदत्त शर्मा निवासी पनवाडी थाना दौराला जनपद मेरठ।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त गोपाल पंडित उर्फ रोहित उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
*1.* मु0अ0सं0 107/16 धारा 307 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
*2.* मु0अ0सं0 108/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
*3.* मु0अ0सं0 66/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
*4.* मु0अ0सं0 68/16 धारा 392/411 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
*5.* मु0अ0सं0 1107/16 धारा 307 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड
*6.* मु0अ0सं0 113/20 धारा 380/457 भादवि थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत
*7.* मु0अ0सं0 365/19 धारा 392/411 भादवि थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्दनगर
*8.* मु0अ0सं0 460/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस कोतवाली नगर जनपद मुज़फ्फरनगर (वांछित)
*9.* मु0अ0सं0 275/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस छपार जनपद मुज़फ्फरनगर (वांछित)
*10.* मु0अ0सं0 195/24 धारा 331(4)/305(5) बीएनएस पुरकाजी जनपद मुज़फ्फरनगर (वांछित)
*11.* मु0अ0सं0 571/24 धारा 303(2) बीएनएस नई मंडी जनपद मुज़फ्फरनगर (वांछित)

बरामदगी का विवरण
*1.* 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
*2.* 01 मोटर साईकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर
- आतंकी हमले का विरोध, नगर की पंजाबी कॉलोनी में बच्चों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कैंडल मार्च निकाला
- डीएवी पीजी कॉलेज नरा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- मेरठ की आयशा ने 93.67% अंको के साथ जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम किया रोशन
- नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष नई मंडी को बधाईयों का तांता
- भाजपा नेताओं ने एकत्रित होकर सुनी पीएम मोदी की मन कि बात
- युवा सम्मेलन में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने का माध्यम बताया “एक राष्ट्र – एक चुनाव”