नववर्ष पर मुज़फ्फरनगर पुलिस एक्टिव, मुख्य स्थानों पर पुलिसबल तैनात

By muzaffarnagarviews

Published On:

Date:

मुज़फ्फरनगर- नववर्ष 2026 की शुरुआत पर जश्न मनाने वालों के लिए मुज़फ्फरनगर पुलिस एक्टिव मोड़ में आ चुकी है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। एसएसपी ने साफ़ संदेश दिया है किसी भी तरह की अराजिकता फैलाने वाले को बक्शा नहीं जाएगा।

युवा पीढ़ी 31 दिसम्बर से 1 जनवरी को सेलिब्रेट करती है जिसके चलते किसी तरह का कोई टकराव ना हो उसके लिए मुज़फ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु मुज़फ्फरनगर के मुख्य बाज़ारों, होटल, रेस्टोरेंट, चौराहों व मॉल आदि स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।

यही नहीं मुज़फ्फरनगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गयी है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मंगलवार शाम वीडियो संदेश जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है नववर्ष पर कोई ऐसा कार्य ना करें कि किसी तरह की अराजिकता या कानून व्यवस्था में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो, अगर ऐसा होता है तो 112 पर कॉल करें तत्काल उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com