मुज़फ्फरनगर- श्री सालासर बालाजी धाम के पंचम वार्षिक उत्सव के प्रथम दिन आज नगर में ध्वजा यात्रा निकाली गई। श्री मनोकामनापूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन विधिवत पूजा विधान के साथ श्री हनुमान मन्दिर, शामली रोड से किया गया।
श्री हनुमान मन्दिर पर सैकड़ों ध्वजा धारकों द्वारा मुख्य मनोकामना पूर्ण ध्वजा की पूजा की गयी, यह ध्वजा ही कल शोभायात्रा की अगवानी करेगी। सभी भक्तों को पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
यात्रा श्री हनुमान मन्दिर शामली रोड से प्रारम्भ होकर भगत सिंह रोड, शिव चौक, झाँसी की रानी, बालाजी चौक, गाँधी कॉलोनी पुल, शिव मन्दिर गांधी कॉलोनी, पचैण्डा रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पर सम्पन्न हुई। ध्वजा यात्रा का मार्ग के अनेको जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सभी भक्तजन डी.जे. पर राम धुन पर नृत्य करते हुए भाव विभोर होकर चल रहे थे।
- आतंकी हमले का विरोध, नगर की पंजाबी कॉलोनी में बच्चों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कैंडल मार्च निकाला
- डीएवी पीजी कॉलेज नरा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- मेरठ की आयशा ने 93.67% अंको के साथ जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम किया रोशन
- नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष नई मंडी को बधाईयों का तांता
- भाजपा नेताओं ने एकत्रित होकर सुनी पीएम मोदी की मन कि बात
- युवा सम्मेलन में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने का माध्यम बताया “एक राष्ट्र – एक चुनाव”