मुज़फ्फरनगर- जनपद में कड़ाके ठंड और शीतलहर जारी है, आज जबरदस्त ठंड से लोग कपकपी का एहसास कर रहे हैं। मुज़फ्फरनगर में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं मौसम विभाग ने भी शीत दिवस की चेतावनी जारी कर दी है। मुज़फ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास पहुँच गया है, जबकि पिछले कुछ दिनों से 7-8 डिग्री बना हुआ था।
मौसम विभाग ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोहरे की चेतावनी जारी की है तो वहीं आज बुधवार यानि 7 जनवरी को पश्चिमी यूपी के अधिकांश क्षेत्रों में शीत दिवस की चेतावनी दी है। आज वास्तव में मुज़फ्फरनगर के लोग ठंड का एहसास कर रहे हैं क्योंकि अबतक का सबसे ठंडा दिन बन गया है।
हालांकि अभी कुछ दिनों से मुज़फ्फरनगर में घने कोहरे से राहत है मगर नए साल की शुरुआत के साथ कड़ाके की ठंड होने लगी है, दिन में सूर्य की किरणें जमीन पर पड़ने से आमजनमानस को कुछ राहत जरूर मिलती है, परंतु शाम होते-होते अलाव राहगीरों हेतु रामबाण बन जाता है।
मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घण्टों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा व दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। साथ ही 8 जनवरी 2026 से 14 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान भी जताया है।
मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com












