मुज़फ्फरनगर- थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर टप्पेबाज अभियुक्तगण गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 95000/- रूपये नगद, अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल बरामद। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर टप्पेबाज अभियुक्तगण को बझेडी फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
- विपिन पाल पुत्र सुरेशपाल निवासी ग्राम सफीपुर पट्टी, कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
- विशाल पुत्र बब्लू पाल निवासी खुब्बापुर थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
वांछित/फरार अभियुक्त का नाम-
- दीपक पुत्र रजनीश पाल निवासी सफीपुर पट्टी, कस्बा व थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगऱ।
बरामदगी-
➡ 95000/- रूपये नगद
➡ 01 स्पलैण्डर मोटरसाइकिल (बिना नंबर)
➡ 01 अवैध तमंचा मय 01 कारतूस 315 बोर
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां