मुज़फ्फरनगर में वायु प्रदूषण से राहत, नए साल पर गंभीर क्षेणी से बाहर

By muzaffarnagarviews

Published On:

मुज़फ्फरनगर में वायु प्रदूषण से राहत

मुज़फ्फरनगर- पश्चिमी यूपी व दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच मुज़फ्फरनगर वासियों के लिये नया साल राहत लेकर आया है। क्षेत्र में लगातार वायु प्रदूषण गंभीर क्षेणी में बना हुआ था, जिसके चलते अनेक किसान संगठनों ने धरने व प्रदर्शन भी किये। प्रशासन से वार्तालाप भी हुई।

मुज़फ्फरनगर में प्रदूषण से नए वर्ष पर कुछ राहत मिली ही है, यहाँ का AQI पिछले 24 घण्टें में जहाँ 250 से ऊपर बना हुआ था, वो नए साल की पहली तारीख को 200 से नीचे आ गया है। अर्थात गंभीर क्षेणी से निकल कर अब मध्यम क्षेणी में आ गया है।

पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अब भी वायु प्रदूषण गंभीर और बेहद गंभीर क्षेणी में बना हुआ है। गुरुवार को पड़ोसी जनपद मेरठ का AQI 348 दर्ज हुआ है तो वहीं दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद (AQI- 401) और नोएडा (AQI- 391) में भी वायु प्रदूषण गंभीर क्षेणी में बना हुआ है।

हालाँकि अभी भी मुज़फ्फरनगर का AQI 186 बना हुआ है, फ़िलहाल मुज़फ्फरनगर में वायु प्रदूषण से पूर्ण मुक्ति नहीं मिली है, लेकिन आज नव वर्ष पर मुज़फ्फरनगर के लोगों के राहत भरी ख़बर है।

मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com