Breaking
14 Sep 2025, Sun

मासिक सामूहिक राष्ट्रीय गान- मेहनतकश मोची और चौकी इंचार्ज सम्मानित, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सामाजिक एकता का प्रतीक- समाजसेवी मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर- राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ मंगलवार को मासिक सामूहिक राष्ट्रीय गान का आयोजन कर लोगों को सबसे पहले देश, का संदेश देने का काम किया। उन्होंने लोगों को परिश्रम के सहारे सफलता के लिए प्रेरित करते हुए मेहनत मजदूरी करने वाले दिव्यांग मोची के साथ ही समाजहित में सराहनीय कार्य करने वाले चौकी इंचार्ज को भी सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हम सभी को अनेकता में एकता की प्रेरणा देता है। यही कारण है कि हम तिरंगे के नीचे हर माह सभी लोगों को आमंत्रित कर समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं।


प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि हमारी सामाजिक संस्था द्वारा मानवता, राष्ट्रीय एकता और देश के सैनिकों तथा महापुरुषों के बलिदान को समर्पित मासिक सामूहिक राष्ट्रीय गान कार्यक्रम कर रही है, आज यह कार्यक्रम भोपा रोड गांधीनगर पुलिस चौकी के पास हनुमान मंदिर पर किया गया। यहां पर सभी लोगों ने एकत्र होकर राष्ट्रवाद की भावना के साथ अपनी प्रतिभागिता करते हुए मानवता और एकता का संदेश दिया।

उन्होंने बताया कि आज का यह कार्यक्रम हमने मानवता को समर्पित किया है। इसी के चलते हनुमान मंदिर के पास करीब 25 बरस से मोची का कार्य करने वाले दिव्यांग सुन्दर लाल जाटव और गांधीनगर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई राहुल चौधरी को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि धर्म और जाति से पहले देश है और यही प्रचार हम इस कार्यक्रम के माध्यम से कर रहे हैं। इसमें हमें लगातार सभी वर्गों के लोगों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। यहां पर सहरावत खाप के प्रदेश संयोजक वीर मास्टरजी ने कहा कि शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए यह कार्यक्रम सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रम सामाजिक एकता के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

इस दौरान मुख्य रूप से सहरावत खाप के चौधरी संजीव सहरावत, भारतवीर प्रधान, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, प्रदेश संयोजक वीर मास्टर जी, चन्द्रवीर सहरावत, जयदेव पंवार, बॉबी सहरावत, अश्वनी सहरावत, सतपाल सहित अन्य सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *