Breaking
30 Jul 2025, Wed

एम के भाटिया ने मिट्स ग्रुप के लिये 11 स्टूडेंट्स को किया चयनित

एम के भाटिया चंडीगढ़

नेशनल इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट ओड़िसा की कैम्पस ड्राइव के मौके पर एम बी ए के स्टूडेंट्स हुए एम के भाटिया की फिलासफी के क़ायल

52 एम बी ए स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए भाटिया ने युवाओं को अपने सपने जीने को प्रेरित किया

भाटिया ने स्टूडेंट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि , हालांकि उनके दादा व पिता मुजफ्फरनगर की जानी मानी हस्ती थे , लेकिन उन्हें युवावस्था से ही उनकी मुश्किलें बढ़ती गईं और वह कई बार फर्श पर पहुंचे , बुरी तरह असफल हुए , लेकिन अपने सपनों को शिद्दत से जीने के लिए बार बार अथक मेहनत व प्रयासों से ही सफल हो पाए । भाटिया ने स्टूडेंट्स को अपनी आपबीती बताई व उन्हें प्रेरित किया कि किसी भी सफल जीवन की गाथा पढ़ लें तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि घर बैठे हुए थाली में परोस कर कोई भी सफलता नहीं प्राप्त कर लेता , सपनों को पूरा करने के लिए लक्ष्य साध कर अथक मेहनत की आवश्यकता होती है ।
मिट्स की टीम से एम के भाटिया, आकृति रैना, डायरेक्टर एंड एच आर हेड व मनप्रीत एच आर हेड की विशेष उपस्थिति रही। इस मौके पर भाटिया ने प्लेसमेंट ड्राइव ऑफिसर दुष्यंत को मिट्स की भगवद्गीता भेंट की और सभी को कर्म की थ्योरी पर आधारित अथक प्रयासों के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

Ads laundry wala

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *