मनाली में मिस्टर एंड मिस नॉर्दर्न ब्यूटी पेजेंट के ग्रैंड फिनाले में एम.के. भाटिया की मुलाकात हिमाचल की उभरती प्रतिभाओं से हुई
मनाली में आयोजित मिस्टर एंड मिस नॉर्दर्न ब्यूटी पेजेंट के भव्य ग्रैंड फिनाले में समाजसेवी और उद्यमी एम.के. भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान भाटिया ने हिमाचल प्रदेश की प्रतिभाओं से मुलाकात की, जिनमें मिस यूनिवर्स 2023 श्वेता शारदा और प्रसिद्ध लोक गायक ए.सी. भारद्वाज शामिल थे।
कार्यक्रम में भाटिया ने हिमाचल के उभरते कलाकारों और प्रतिभाओं की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी कला और हुनर को प्रदर्शित करने का एक शानदार मंच प्रदान करते हैं। भाटिया ने श्वेता शारदा की उपलब्धियों को प्रेरणादायक बताया और हिमाचल की संस्कृति और लोक संगीत को बढ़ावा देने के लिए ए.सी. भारद्वाज के प्रयासों की तारीफ की।

मनाली में हुए इस पेजेंट ने न केवल स्थानीय कलाकारों और मॉडल्स को मंच प्रदान किया, बल्कि हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी उजागर किया। कार्यक्रम में हिमाचल की खूबसूरती और युवा प्रतिभाओं की झलक ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एम.के. भाटिया ने आयोजकों को इस आयोजन के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे प्रयासों का समर्थन करने की इच्छा जताई।
Advertisement
