पंचकूला – सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी एम. के. भाटिया की मीडिया सचिव एवं निजी सचिव नगमा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर परिवार, मित्रों और सहकर्मियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर एक सादे लेकिन हृदयस्पर्शी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एम. के. भाटिया और उनकी टीम के सदस्यों ने नगमा को सम्मानित किया। केक कटिंग सेरेमनी के साथ समारोह की शुरुआत हुई, जिसके बाद सभी ने मिलकर नगमा की मेहनत और समर्पण की सराहना की।
एम. के. भाटिया ने इस अवसर पर कहा, “नगमा हमारे संगठन का एक अभिन्न हिस्सा हैं व कम समय में ही हासिल की उनकी कार्यनिष्ठा और समर्पण काबिले-तारीफ है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वे इसी तरह आगे बढ़ती रहें।”

कार्यक्रम के दौरान सहकर्मियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी नगमा को शुभकामनाएँ दीं और उनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की प्रार्थना की। इस खास दिन को और यादगार बनाने के लिए सभी ने मिलकर संगीत, मनोरंजन और आपसी संवाद का आनंद लिया।
यह आयोजन न केवल एक जन्मदिन समारोह था, बल्कि यह टीम के सदस्यों के बीच आपसी स्नेह और सामूहिक भावना को भी दर्शाता है। नगमा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा, “यह दिन मेरे लिए बहुत खास है, और आप सभी का प्यार और समर्थन मेरे लिए अनमोल है।”
समारोह का समापन सभी मेहमानों के लिए विशेष भोज के साथ हुआ, जहाँ सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया और नगमा के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां