पंचकूला- स्वामी विवेकानंद स्कूल के वार्षिकोत्सव पर सृजनोदय द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्यमी एम. के. भाटिया को संस्था के प्रिंसिपल डॉ पीयूष पुंज द्वारा सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।

अपने संबोधन में एम. के. भाटिया ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विवेकानंद का जीवन आत्मनिर्भरता, राष्ट्रभक्ति और सेवा भाव का प्रतीक है। उनके विचार आज भी युवाओं के मार्गदर्शन के लिए प्रासंगिक हैं और हमें अपने जीवन में उनके सिद्धांतों को अपनाने की आवश्यकता है।

स्वामी विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, पिंजोर में वार्षिकोत्सव
ट्राई-सिटी क्षेत्र के 500 से अधिक छात्रों को स्वामी विवेकानंद के दर्शन और उनके जीवन से प्रेरणा देने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, पिंजोर में भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के संदेश को जीवंत किया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित एम. के. भाटिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर युवा अपनी क्षमताओं का सही दिशा में उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने और समाज सेवा के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों ने भी विवेकानंद के आदर्शों पर चर्चा की और छात्रों को उनके विचारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां