Breaking
29 Jul 2025, Tue

दिग्विजय राठी को वोट करने की अपील: पिता सुरेंद्र राठी और एम् के भाटिया का संदेश

पुरे देश व विशेषतया अपने होम टाउन पंचकूला और मुज़फ़्फ़र नगर की जनता से दिग्विजय राठी के पिता सुरेंद्र राठी और उनके मित्र समाजसेवी व उद्यमी एम् के भाटिया ने अपील की है कि वे “बिग बॉस 18” में दिग्विजय राठी को विजेता बनाने के लिए अधिक से अधिक वोट करें।

दिग्विजय राठी ने अपनी प्रतिभा, ईमानदारी और मजबूती के बल पर लाखों दिल जीते हैं। उनकी इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सुरेंद्र राठी और एम् के भाटिया ने लोगों से डिजिटल प्लेटफॉर्म Jio Cinema के माध्यम से उन्हें वोट देने का आग्रह किया है।

वोट देने की प्रक्रिया बेहद सरल है:
1. Jio Cinema ऐप खोलें।
2. “Bigg Boss 18” खोजें।
3. वोट ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. “Digvijay Rathee” पर वोट करें।

भाटिया ने कहा की युवा दिग्विजय को जनता का सबसे प्रिय प्रतियोगी बनाने के लिए यह समय है कि हर व्यक्ति अपनी भूमिका निभाए। आइए, साथ मिलकर दिग्विजय राठी के सपने को पूरा करें

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *