अंबाला- मिस्टर एंड मिस इंडिया एक्सॉटिक 2025 एवं इंडिया एक्सॉटिक जूनियर का भव्य आयोजन मोहित चौधरी द्वारा अंबाला में किया गया, जिसमें एम.के. भाटिया (चेयरमैन, मित्स ग्रुप एवं संस्थापक, स्मृति श्रीमती सुनीता भाटिया फाउंडेशन) ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर भाटिया ने सभी प्रतिभागियों को अपने प्रेरणादायक सिद्धांत “पूरा पूरा” के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा-

“भगवान का धन्यवाद – पूरा पूरा,
काम का समय – काम पूरा पूरा,
मौज मस्ती का समय – फन पूरा पूरा।उन्होंने आगे कहा
“अपने तो सिर्फ़ अपने होते हैं,
लेकिन सपने भी सिर्फ़ अपने होते हैं।
सपने उनके पूरे होते हैं,
जो लगन से लग जाए – पूरा पूरा।कार्यक्रम में अमित भाटिया, पारुल सैनी, शुभम शर्मा, शिवा और आशु शामिल रहे, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा को सराहा और प्रोत्साहित किया। अभिनेत्री देवेंदर कौर संधू एवं सेलिब्रिटी गेस्ट शुभम शर्मा की मौजूदगी ने समारोह की शोभा को और बढ़ाया। एम.के. भाटिया ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया और इस मंच को देश के युवाओं की प्रतिभा को आगे लाने वाला एक प्रेरणादायक प्रयास बताया।

- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां