समाजसेवी और उद्यमी एम. के. भाटिया जो अपनी कर्मठता और सामाजिक योगदान के लिए देशभर में जाने जाते हैं, ने आज हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाया। उन्होंने देश, समाज और जनकल्याण के लिए सरबत के भले की अरदास की।

भाटिया ने मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर माता से शक्ति, शांति और सद्बुद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा, “माता चिंतपूर्णी के चरणों में शीश नवाकर अपार शांति और ऊर्जा का अनुभव होता है। मैंने पूरे समाज की भलाई, युवाओं के उज्जवल भविष्य और देश की तरक्की के लिए प्रार्थना की है।” भाटिया के साथ उनकी टीम के कुछ सदस्य भी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि एम. के. भाटिया न केवल एक सफल उद्योगपति हैं, बल्कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे सामाजिक क्षेत्रों में भी सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां