Breaking
1 Aug 2025, Fri

मिट्स ग्रुप ने जबलपुर कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 14 उम्मीदवारों को किया चयनित

एम.के. भाटिया के मिट्स ग्रुप ने श्रीराम ग्रुप, जबलपुर में एक सफल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उभरते पेशेवरों को अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता दिखाई गई। डायरेक्टर आकृति रैना ने बताया कि इस कार्यक्रम में 14 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया गया, जिन्हें मिट्स हेल्थकेयर, जो फार्मास्यूटिकल और हेल्थकेयर क्षेत्र की एक अग्रणी कंपनी है व अपने सहकर्मियों को 27 कारें गिफ़्ट कर चर्चा में है ;में प्लेसमेंट ऑफर किया गया।

यह प्लेसमेंट ड्राइव 6 जनवरी को आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी क्षमताओं, लगन और कॉर्पोरेट जगत में योगदान करने की तैयारी का प्रदर्शन किया। चयनित उम्मीदवारों को इस अवसर पर उनके ऑफर लेटर प्रदान किए गए, जो उनके पेशेवर सफर की शुरुआत को चिह्नित करता है, खासकर एक ऐसी कंपनी के साथ जो इस क्षेत्र में सबसे तेजी से विकसित हो रही है, इस मौके पर एच आर हेड मनप्रीत ने बताया कि उन्होंने अपने फ़ाउंडर एम् के भाटिया का युवाओं को बड़े सपने देखने वह उन्हें चरितार्थ करने का संदेश दिया :

इस मौक़े पर श्रीराम ग्रुप के चेयरमैन आर करसोलिया ,राजू करसोलिया ,रमेंद्र करसोलिया सोनम करसोलिया व रिया नायर मौजूद रहे व उन्होंने मिट्स के युवाओं को अपनी क्षमताओं को निखारने और सफल करियर बनाने का अवसर प्रदान करने पर कंपनी का फोकस उसके भविष्य के नेताओं को तैयार करने के मिशन की जम कर तारीफ की :

कैंपस की फैकल्टी और ट्रेनिंग टीम ने MITS ग्रुप के इस प्रगतिशील दृष्टिकोण की सराहना की, जिसने छात्रों के लिए करियर के नए रास्ते खोले।

इस प्लेसमेंट ड्राइव के साथ, MITS ग्रुप युवा पेशेवरों को प्रेरित और सशक्त बनाना जारी रखे हुए है, जिससे हेल्थकेयर उद्योग में एक पसंदीदा नियोक्ता के रूप में इसकी प्रतिष्ठा और मजबूत हो रही है।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *